#PriyankaChaturvedi #ShivSena #RajThackeray
महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा विवाद जारी है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे द्वारा बुधवार को जारी बाला साहब ठाकरे के वीडियो के जवाब में अब शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने एक नया वीडियो जारी किया। राज ठाकरे के वीडियो को 'चीप कॉपी' यानी सस्ती नकल बताते हुए चतुर्वेदी ने उनके द्वारा जारी वीडियो को असली बताया है।